ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है-ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं-Call and Put Option in Hindi-option trading in hindi

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है ?

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है-ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं-Call and Put Option in Hindi
ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है | कि ऑप्शन क्या होता है ऑप्शन एक तरह का आपके पास विकल्प होता है | मान लीजिए आपके पास A विकल्प है| और B विकल्प है |ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है कहने का मतलब यह है कि या तो फिर आप तेजी में पैसा लगा रहे हैं| या फिर मंदी में पैसा लगा रहे हैं| ऑप्शन ट्रेडिंग में आप दोनों तरफ पैसा लगा सकते हैं| यानी की बढ़ती हुई मार्केट में आप पैसा लगा सकते हैं| साथ ही साथ यदि मार्केट मंदी की ओर जाती है| तब भी आप पैसा लगाकर इसमें ट्रेडिंग कर सकते हैं और पैसा बना सकते हैं| जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है |कि आप इसमें दोनों तरफ ट्रेडिंग करके यानी कि खरीद या बेच कर ट्रेड कर सकते हैं| यानी कि इसमें आपको ऑप्शन मिल जाती है| इसीलिए इसको ऑप्शन ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है|
इसको हम यदि और अच्छे से जाना चाहे तो कुल मिलाकर कहने का मतलब यह है कि यदि आप किसी स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहते हैं| तो आपके पास तो विकल्प मिल जाते हैं| या तो आप उसको खरीद कर तेजी के समय आप भेज सकते हैं| और इसी के साथ आपको एक और विकल्प मिल जाता है| कि आप यदि उसी स्टॉक को बेचकर मंदी की तरफ जाना चाहते हैं |तो भी आप यह कर सकते हैं |इसमें आपको दोनों विकल्प मिल जाते हैं|
ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है
Call और put options ?
Call or put इसमें कॉल यानी कि आप तेजी की तरफ पैसा लगा रहे हैं यदि आप पुट को खरीदते हैं| तो आप मंदी की तरफ पैसा लगा रहे हैं इसमें आपके पास दोनों तरफ के ऑप्शन मिल जाते हैं |यानी कि आपके पास दोनों विकल्प हैं| कॉल खरीद रहे हैं| तो इसका मतलब यह है कि आप तेजी की तरफ पैसा लगाने वाले हैं| इसके विपरीत यदि आप पुट को खरीद रहे हैं |तो आप मंदी की तरफ पैसा लगा रहे हैं इसमें आपके पास दोनों विकल्प आ जाते हैं ऊपर की तरफ भी पैसा लगा सकते हैं |और नीचे की तरफ भी पैसा लगा सकते हैं| यदि हम ऑप्शन खरीदते हैं |तो हमसे पूछा जाता है कि आप पुट खरीदना चाहेंगे या फिर कॉल खरीदना चाहेंगे आप इसमें अपना एक विकल्प चुन सकते हैं|
Option Selling ?
इसमें भी आपके पास कॉल या फिर पुट को खरीदने या बेचने के लिए दोनों विकल्प मिल जाते हैं परंतु इसमें आपको पहले बेचना होता है कहने का मतलब यह है | कि इसमें ऑप्शन बाइंग के बिल्कुल विपरीत होता है | यानी कि आप यदि कॉल को सेल करते हैं तो आप मंदी की तरफ पैसा लगा रहे हैं| यानी कि जैसे-जैसे आप का प्रीमियम कम होगा वैसे वैसे आप का मुनाफा बढ़ता चला जाएगा यानी कि यदि आपने कॉल को बेच दिया है सेल कर दिया है तो आपने मंदी की तरफ पैसा लगा दिया है इसके विपरीत यदि आपने पुट को बेच दिया है तो आप तेजी की तरफ पैसा लगा रहे हैं जैसे-जैसे मार्केट ऊपर की तरफ बढ़ेगा तो आपका पुट ऑप्शन जो कि आपने बेचा है
उसका प्रीमियम भी आपके तरफ कम होता हुआ दिखाई देगा इसको ही ऑप्शन सेलिंग कहा जाता है इसमें आपका मुनाफा सीमित होता है परंतु इसमें आपका नुकसान असीमित होता है इसलिए बहुत से लोग ऑप्शन सेलिंग करना पसंद नहीं करते हैं परंतु आप इसमें जीतने की संभावना ज्यादा रहती है तो यह दोस्तों मैंने आपको ऑप्शन सेलिंग के बारे में बताया है
ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है

ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं ?
ऑप्शन ट्रेडिंग को करने के लिए आप स्टॉक भी चुन सकते हैं या फिर आप निफ्टी और बैंक निफ्टी में भी ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं पहले हम यहां पर स्टॉक्स के बारे में बात करेंगे उदाहरण के लिए आप कोई एक स्टॉप चुन लेते हैं फिर इसमें आपको डिलीवरी भी ले सकते हैं परंतु इसी स्टॉक के अंदर आपको ऑप्शन खरीदने या बेचने के लिए भी विकल्प मिल जाता है यदि आप किसी स्टॉक का ऑप्शन खरीदना या बेचना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से यह कर सकते हैं इसे आप 1 दिन के भीतर भी कर सकते हैं यदि आप ऑप्शन को डिलीवरी में ले जाना चाहते हैं तो आपके पास महीने की तिथि और हफ्ते की एक तिथि निर्धारित की जाती है
इसी के अंदर आप अपना ऑप्शन जो कि खरीदा है या फिर बेचा है इसको ले जा सकते हैं अगले दिनों के लिए इसी तरीके से आप बैंक निफ्टी और निफ्टी में भी ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं वहां पर भी आप बैंक निफ़्टी के ऑप्शन कॉल या पुट को खरीद या बेच सकते हैं यह काम आप बहुत ही आसानी से किसी भी broking एप्लीकेशन Zerodha/angel one से कर सकते हैं
निष्कर्ष 
अब आपको लगभग ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में पता लग चुका है परंतु यहां पर मैं आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहूंगा यदि आप स्टॉक मार्केट में किसी भी प्रकार का खरीद या बेच करते हैं तो यह आप अपनी जिम्मेवारी पर करते हैं यदि आप ट्रेडिंग करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप किसी फाइनेंसियल एडवरटाइजर से सलाह जरूर लें यह काम आप अपने जोखिम पर करें धन्यवाद

Leave a Comment