शेयर बाजार में आजकल हर कोई यह जानना चाहता है कि ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है और कॉल एंड पुट ऑप्शन क्या होते हैं उसके बारे में बहुत से लोग जानने की इच्छा रखते हैं शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के बहुत सारे माध्यम उपलब्ध हैं परंतु आजकल के समय में ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है मैं आपको बताऊंगा पुट ऑप्शन और कॉल ऑप्शन क्या होती हैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं या फिर ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं-हिंदी
ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है ?ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है | कि ऑप्शन क्या होता है ऑप्शन एक तरह का आपके पास विकल्प होता है | मान लीजिए आपके पास A विकल्प है| और B विकल्प है |ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है कहने का मतलब यह है कि या तो फिर आप तेजी में पैसा लगा रहे हैं| या फिर मंदी में पैसा लगा रहे हैं| ऑप्शन ट्रेडिंग में आप दोनों तरफ पैसा लगा सकते हैं
Call और put क्या होता है?
ऑप्शन ट्रेडिंग दो तरह का होता है पहला कॉल ऑप्शन और दूसरा पुट ऑप्शन आपने अक्सर सुना होगा कि लोग कॉल ऑप्शन खरीद रहे हैं या फिर पुट ऑप्शन बेच रहे हैं या फिर खरीद रहे हैं तो यह कॉल और खूब क्या होता है दोस्तों कॉल का मतलब है कि यदि कोई व्यक्ति या इन्वेस्टर कॉल खरीद रहा है ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर तो वह तेजी की तरफ पैसा लगा रहा है यानी कि यदि मार्केट ऊपर जाएगा तो उसको मुनाफा होगा इसके विपरीत यदि कोई निवेशक या फिर ट्रेडर पुट ऑप्शन खरीद रहा है तो वह मंदी की तरफ पैसा लगा रहा है यानी जब गिरावट आएगी तब उसको मुनाफा होगा किसी को कॉल और पुट ऑप्शन कहा जाता है
Option Selling क्या होता है?
आप सभी को कॉल और खुद को खरीदने के बारे में तो पता चल ही गया होगा जहां पर मैं आपको बताऊंगा यदि कोई ट्रेडर कॉल या फिर पुट ऑप्शन बेचता है तो इसका मतलब क्या होता है दोस्तों यदि कॉल ऑप्शन को बेचा जाता है तो इसका मतलब क्या होता है की पैसा गिरावट की तरफ लगाया गया है जब मार्केट नीचे की तरफ जाएगा तब उसका प्रीमियम कम होगा और उसको मुनाफा होता चला जाएगा इसके विपरीत यदि कोई लेटर पुट ऑप्शन भेजता है तो वह लीची की तरफ ऐसा लगाता है आज फिर जैसे-जैसे ऊपर जाएगा तो उसमे मुनाफा होगा
ऑप्शन ट्रेडिंग का expiry कब होता है ?
ऑप्शन ट्रेडिंग में दो तरह की expiry होती हैं पहली सप्ताह में expiry होती है और दूसरे महीने में एक बारी expiry होती है पहली expiry को weekly expiry भी कहा जाता है यह हर वीरवार को होती है यानी कि इस दिन उस स्टॉक का ऑप्शन या बैंक निफ़्टी nifty50 का ऑप्शन शून्य हो जाता है जिस दिन इसकी expiry होती है ठीक उसी तरीके से महीने की expiry भी काम करती है जब महीने की expiry खत्म हो जाती है तो वह ऑप्शन भी शून्य हो जाती है
क्या आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करनी चाहिए हमारी निष्कर्ष?
यदि आप सभी लोग शेयर बाजार में पहली बार दाखिल हुए हैं और आपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो मेरी यह राय रहेगी कि आप सभी को कभी भी शुरुआत में ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह बहुत ज्यादा रिस्क से भरी रहती है इसमें जितना ज्यादा मुनाफा होता है उतना ही नुकसान भी होता है इसलिए आपको शेयर बाजार में शुरुआत हमेशा छोटे-छोटे स्टॉक को खरीद और बेचकर ही करनी चाहिए कभी भी ऑप्शन ट्रेडिंग से शुरुआत नहीं करनी चाहिए यह बहुत ही रिस्क से भरी हुई ट्रेडिंग होती है किसी के दिए हुए राय से शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट नहीं करना है आपको हमेशा अपनी जानकारी के अनुसार काम करना है शेयर बाजार में
|
|